कारोबार

गांवों में दोपहिया वाहनों का बहुत महत्व, होंडा ने किफायती-उच्च क्वालिटी बाईक लाई-लखमा
29-Jun-2023 2:09 PM
गांवों में दोपहिया वाहनों का बहुत महत्व, होंडा  ने किफायती-उच्च क्वालिटी बाईक लाई-लखमा

 वाहेगुरु होंडा में सबसे ईंधन कुशल शाइन 100 की भव्य लांचिंग 

जगदलपुर,  29 जून। होंडा शाइन 100 सीसी के लॉन्चिंग इवेंट रोटरी क्लब में मुख्य अतिथि, विशेष अतिथियों एवं सम्मानित अतिथियों का स्वागत गमलो मे लगे फूल पौधो से किया गया ( पर्यावरण माह को देखते हुए) उसके उपरांत दीप प्रजवालंन मंत्री जी एवं सम्मानित अतिथियों के द्वारा संपन्न हुआ द्य श्री गणेश जी की वंदना के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

होंडा शाइन की 100 सीसी के संदर्भ मे होंडा कंपनी से आये जोनल मेनेजर प्रतिक प्रणव ने जानकारी देते हुए बताया की शाइन का वही भरोसा, अब 100 सीसी माई कम्यूटर सेगमेंट, ईएसपी द्वारा संचालित ऑल-एन शाइन ऑल न्यू 100 सीसी ओबीडी 2 कंप्लेंट इंजन लॉन्च किया गया (12 नए पेटेंट आवेदनों के साथ मार्केट लीडर में उन्नत स्मार्ट पावर इनोवेशन, कस्टोस्पेशल 6 के लिए नया मूल्य पैकेज) -वर्षीय वारंटी पैक शाइन 100 बड़े पैमाने पर गतिशीलता में एक नया प्रतिमान बना रहा है।

वाहेगुरु होंडा ने आज जगदलपुर में अपनी सबसे सस्ती और ईंधन कुशल मास मोटरसाइकिल - शाइन 100 लॉन्च की है, जो 100 सीसी बेसिक मास कम्यूटर श्रेणी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराती है, होंडा का ब्रांड शाइन का निर्विवाद नेतृत्व है 125 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में यह ग्राहकों को दिए जाने वाले विश्वास, विश्वसनीयता और उन्नत तकनीक का प्रमाण है।

शाइन 100 को विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए 12 पेटेंट अनुप्रयोगों के साथ विकसित किया गया है। बिल्कुल नए शाइन 100 को लॉन्च करते हुए, शाइन अपनी श्रेणी में सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद मोटरसाइकिल ब्रांड हैं। आज हमने होंडा की बिल्कुल नई 100 सीसी मोटरसाइकिल - शाइन 100 का अनावरण किया है, जिसे शाइन विरासत को मजबूत करने के लिए डिजाइन और निर्मित किया गया है। शाइन 100 बस्तर भर के लोगों के लिए गतिशीलता को अधिक सुलभ और किफायती बनाने के लिए होंडा की अगली बड़ी छलांग है। ़


अन्य पोस्ट