कारोबार
मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक डायरेक्टर की अग्रिम कॉर्पोरेशन संचालक से भेंट-व्यापार चर्चा
16-Jun-2023 7:27 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 16 जून। छत्तीसगढ़ के मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक डीलर अग्रिम कॉर्पोरेशन के संचालक श्रेयांश दस्सानी ने बताया कि जापानी एसी निर्माता मितातुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया के डायरेक्टर होसो कावा ने अग्रिम कॉर्पोरेशन पहुंचकर उनसे और उनकी पत्नी रजनी दस्सानी से सौजन्य भेंट कर प्रदेश में व्यापार जगत और एयरकंडिशनिंग क्षेत्र में विकास की चर्चा की। सीनियर जनरल मैनेजर नीरज गुप्ता, ब्रांच मैनेजर मनीष चौधरी एवं विजेंद्र सिंह उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


