कारोबार
मैक सॉलिटियर में नृत्य, पाक कला, चित्रकला स्पर्धा ने सबका मन मोहा
08-May-2023 3:18 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 8 मई। महाराजा अग्रसेन इंटरने-रु39यानल कॉलेज रायपुर ने 27 एवं 29 अप्रैल को मैक सॉलिटेयर 2023 में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। 27 अप्रैल 2023 को कुकिंग प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता और हेयरस्टाइल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खाना पकाने की प्रतियोगिताएं पाक कौशाल और रचनात्मकता दिखाने का एक रोमांचक तरीका है।
यह मैक सॉलिटेयर के सबसे प्रतिभाशाली शेफ को देखने का एक बड़ा अवसर है। प्रतियोगिता का आयोजन संस्थान के कांफ्रेंस हॉल में किया गया। प्रत्येक प्रतियोगी को उनके पहले से पके भोजन की प्रस्तुति के लिए एक स्टेशन प्रदान किया गया था। व्यंजनों का मूल्यांकन उनकी प्रस्तुति, स्वाद और संपूर्ण नि-ुनवजयपादन के आधार पर किया गया। जजों ने स्वादिष्ट व्यंजनों के स्वाद और सुगंध की सराहना की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


