कारोबार
मंगलम हुण्डई में पहली आयोनिक-5 कार की डिलीवरी
04-May-2023 2:56 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 4 मई। अग्रणी कार निर्माता कंपनी हुण्डई मोटर्स इंडिया लिमिटेड के राजधानी स्थित अधिकृत विक्रेता मंगलम हुण्डई में छत्तीसगढ़ की पहली आयोनिक-5 कार की डिलीवरी प्रदान की गई।
छत्तीसगढ़ में हुण्डई आयोनिक-5, कार के पहले मालिक बनने का गौरव प्राप्त हुआ रायपुर निवासी श्री रूबिन मेहता को।
मंगलम हुण्डई के श्री मंगलम गोयल ने बताया कि कंपनी द्वारा निर्मित आयोनिक-5, कार सिंगल फुल चार्ज पर 631 किलोमीटर चलती है और साथ ही साथ कई हाई एण्ड फीचर्स के साथ यह कार उपलब्ध है। और यह कार छत्तीसगढ़ में केवल मंगलम हुण्डई में ही ग्राहको के लिए उपलब्ध है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


