कारोबार
जागृति बहु मण्डल द्वारा नि:शुल्क स्वेटर वितरण
29-Dec-2022 1:58 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 29 दिसंबर। माधवराव सप्रे शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला-अमीनपारा में लगभग 57 जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर की जरूरत थी जब जागृति बहु मण्डल को पता चला की स्कूल में बच्चों के पास स्वेटर नही है तो जागृति बहु मण्डल, विवेकानंद नगर व्दारा मंडल की सचिव वर्षा लुंकड़ के सौजन्य से शीत लहर व ठंड के समय में माधवराव सप्रे शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला-अमीनपारा में 57 बच्चों को नि:शुल्क स्वेटर का वितरण किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


