कारोबार

फेयरवेल में भावुक हुए डीपीएस विद्यार्थी
23-Dec-2022 3:05 PM
फेयरवेल में भावुक हुए डीपीएस विद्यार्थी

रायपुर, 23 दिसंबर। विदाई समारोह एक नई दुनिया में प्रवेश करने और वहाँ भी उँचाईयों के शिखर पर दस्तक देकर स्थापित होने की प्रेरणा है। बीते दिनों के अनुभवों से सीख लेकर नए मार्ग का सृजन ही वास्तव में इस विदाई समारोह का उद्देश्य है। कॉलेज लाइफ़ की स्वच्छंदता खुले आसमान को मु_ी में समेट लेने का महान अवसर है और हमें इस अवसर का भरपूर लाभ उठाना है।

ये उद्गार हैं-डी.पी.एस. रायपुर के प्राचार्य श्री रघुनाथ मुखर्जी के। श्री मुखर्जी ने विद्यालय में बारहवीं के छात्रों के विदाई समारोह में अपने विचार कुछ इस तरह रखे। डी.पी. एस. रायपुर में कक्षा बारहवीं के छात्रों के विदाई समारोह को यादगार बनाने में जूनियर छात्रों ने कोई कसर न छोड़ते हुए अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर्स का पुष्पगुच्छों से स्वागत किया। रॉक बैंड ने शानदार संगीत से आयोजन में चार चाँद लगाया। गेम  शो का सभी छात्रों ने भरपूर आनंद उठाया।
सभी छात्रों को प्राचार्य श्री मुखर्जी ने स्मृति चिह्न भेंट कर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सभी कक्षा शिक्षकों ने भी सभा को संबोधित कर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में अनुष्क सिह को मि. डीपीएस तथा पूर्वा शाह को मिस डीपीएस के साथ पुलकित सिंह गिल को मि. ईव और इशिका पारख को मिस ईव का खि़ताब मिला। दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायपुर को छात्रों ने आदर्र्श पाठ-शाला बताते हुए कहा कि इस विद्यालय ने हमें पढ़ाने के साथ-ंसाथ एक अच्छा और चरित्रवान इंसान बनने का मार्ग दिखाया है। इस अवसर पर अनुष्क सिंह, भूमि, रिद्धिमा, रैना सहित कई छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और अपने स्कूली जीवन को जिं़दगी का सर्वश्रेष्ठ हिस्सा बताया और संकल्प लिया कि हम सभी जीवनभर विद्यालय के साथ-साथ अपने शिक्षकों

आभार मानेंगे और उनके बताए मार्ग पर
चलेंगे। समारोह के प-रु39यचात् सभी छात्रों एवं -िरु39याक्षकों ने -रु39याानदार
भोज का आनंद उठाया और एक-ंउचयदूसरे के साथ फ़ोटो और
सेल्फ़ी लेकर इस आयोजन को यादग़ार बना दिया।
विद्यालय के प्रोवाइस चेयरमैन श्री बलदेव सिंह भाटिया, महासचिव श्री विजय
-रु39यााह और प्रबंधन के सदस्य श्री पुखराज जैन ने भी छात्रों को संदे-रु39या
भेजकर उन्हें भविष्य के लिए -रु39याुभकामनाएँ भेजीं।

रघुनाथ मुखर्जी


अन्य पोस्ट