कारोबार

अविनाश ग्रुप के सभी प्रोजेक्ट पर साइट विजिट पर पिक एण्ड ड्राप की सुविधा
29-Oct-2022 3:10 PM
अविनाश ग्रुप के सभी प्रोजेक्ट पर साइट विजिट पर पिक एण्ड ड्राप की सुविधा

रायपुुर, 29 अक्टूबर। मध्य भारत के सबसे बड़े रियल इस्टेट अविनाश ग्रुप की तरफ  से अपने कस्टमर के लिये अपने सारे प्रोजेक्ट रेडी टू मूव,अफोर्डेबल प्लाट एवं अपार्टमेन्ट की साइट विजिट के लिये पिक एण्ड ड्राप की सुविधा दी जा रही है जिससे ग्राहकों को अविनाश गु्रप के पसंदीदा प्रोजेक्ट को वो किसी कारणवश विजिट नहीं कर पा रहे हैं तो इस सुविधा का लाभ लेकर व अपने पसंदीदा प्रोजेक्ट में साइट विजिट कर सकते हैं।

अविनाश ग्रुप के प्रोजेक्ट्स रायपुर, नया रायपुर, कुम्हारी, भिलाई, जगदलपुर में स्थित है इसके अलावा अगर कोई कस्टमर किसी अन्य -शहरों से यहॉ पर प्रापर्टी देखने आते हैं तो एयरपोर्ट , रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड से भी उन्हें पिक करके साइट विजिट करा कर ड्राप करने की सुविधा है।

जिससे ग्राहकोंके लिये अविनाश ग्रुप में अपनी प्रापर्टी लेने का यह एक सुविधाजनक माध्यम है। अगर कोई कस्टमर अविनाश ग्रुप की प्रोजेक्ट की साइट विजिट करना चाहता है तो इस नंबर के माध्यम से 9098222444 अपनी साइट विजिट कर सकता है।
 


अन्य पोस्ट