कारोबार
महाराजा में त्योहारों पर कपड़ों के लेटेस्ट कलेक्शन
16-Oct-2022 4:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 16 अक्टूबर। ब्रांडेड कंपनियों का एक्सक्लूसिव शोरूम आईजीवीपी मार्केट पंडरी में स्थित महाराजा में त्योहारों को ध्यान में रखते हुए नई डिजाइन के लेटेस्ट रेडीमेड कपड़ों की विशाल श्रृंखला उपलब्ध कराई गई है यहां 1000 से भी ज्यादा डिजाइनर शर्ट उपलब्ध है।
महाराजा में मेन्स एवं बॉयज के लिए रेडीमेड कुर्ता पैजामा एवं एक्सक्लूसिव फैब्रिक्स उपलब्ध कराए गए हैं यहां ब्रांडेड कंपनियों में लुइस फिलिप, वेन हुसैन, लिवाइस, जैक जॉन्स, एलेन सॉली, यू.एस. पोलो एएसएसएन, अरविंद, सोक्ट्स, गीजा क्लास, लिनेन वोगुए, जे. हम्प्सटेड, लिनेन क्लब के वस्त्र उपलब्ध है मेंस वियर के सभी रेडीमेड वस्त्र नई कलेक्शन के साथ उपलब्ध कराए गए हैं संस्थान के सामने पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है त्योहारों को देखते हुए रविवार को भी शोरूम खुला रहेगा
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


