कारोबार

श्रद्धा विश्वास समूह द्वारा मुक्तिनाथ का हुआ सम्मान
16-Oct-2022 4:16 PM
श्रद्धा विश्वास समूह द्वारा मुक्तिनाथ का हुआ सम्मान

रायपुर, 16 अक्टूबर। अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष  मुक्तिनाथ पांडे का समाज में सफलतापूर्वक 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर  श्रद्धा विश्वास समूह परिवार द्वारा श्रीफल,शाल और अभिनंदन पत्र के साथ श्रद्धा विश्वास परिवार के मुखिया पंडित यदुवंश मणि त्रिपाठी द्वारा आशीर्वाद स्वरूप किया गया।

साथ में पंडितजी ने अपने उद्भोधन में कहा की  समाज के लिए निरंतर इसी तरह समर्पित होकर मुक्ति नाथ पांडे प एकजुटता और एकता में अखंडता,अनेकता का परिचय देते रहेंगे।  प्रदेश अध्यक्ष मुक्तिनाथ पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज को चलाना  सहज और सरल नहीं होता है जिसमें बहुत सारी चुनौतियां आती है लेकिन जब सभी सम्मानित सदस्यों के साथ मिलता है और हमसब बैठकर  उचित विषय पर विचार विमर्श कर उसका समाधान किया जाता है।

उपस्थित सदस्य.. अखिलेश सिंह,अनिल सिंह,शेष नाथ तिवारी, डी.के.शर्मा,रंजीत मिश्रा,जय भगवान शर्मा,अश्वनी मिश्रा,विशाल पांडे, प.विनोद पांडेय,प्रमोद गौतम,वीरेंद्र सिंह तोमर,पप्पू मिश्रा, वाई.पी.सिंह,संजय यादव, वीर बहादुर सिंह, और अन्य सदस्य मुख्यरूप से उपस्थित थे।
----------------


अन्य पोस्ट