कारोबार

17वीं अभा आईपीएससी निशानेबाजी स्पर्धा राजकुमार कॉलेज में शुरू
15-Oct-2022 2:10 PM
17वीं अभा आईपीएससी निशानेबाजी स्पर्धा राजकुमार कॉलेज में शुरू

रायपुर, 15 अक्टूबर। अखिल भारतीय बालक ढ्ढक्कस्ष्ट निशानेबाजी चैम्पियनशिप 2022 का उद्घाटन समारोह कल रात 8 बजे जशपुर हॉल में हुआ। चैंपियनशिप का उद्घाटन औपचारिक रूप से राजा श्री टी.सी. बारम्बा के देब, अध्यक्ष, प्रबंध समिति।
इसमें 13 स्कूलों के 200 से अधिक प्रतिभागी शामिल हैं। निशानेबाजी टीम के कप्तान उदयादित्य किशोर मांधाता ने सभी प्रतिभागियों की ओर से निष्पक्ष खेल और दोस्ती की शपथ ली।
लेफ्टिनेंट कर्नल अविनाश सिंह, प्रिंसिपल, आरकेसी ने 3 दिवसीय चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दीं। इसमें प्रबंध समिति के कई सदस्यों, अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया।
 


अन्य पोस्ट