कारोबार

आज हर वर्ग की पहली पसंद मोबाइल फोन
13-Oct-2022 3:17 PM
आज हर वर्ग की पहली पसंद मोबाइल फोन

रायपुर, 13 अक्टूबर। आज का डिजिटल  याने सबसे पहले मोबाइल फोन ,कभी किसी अर्थशास्त्रीयो ने सोचा नही होगा कि भारत देश ही नही विश्व का सबसे बड़ा  बाजार मोबाइल फोन का हो जाएगा।
आज देश की द्दस्रश्च में सबसे ज्यादा ग्रोत देना वाला व्यापार मोबाइल का हो गया है। परिवार में जितने सदस्य होते है उतनी ही मोबाइल फोन उन के पास होती है। हर अगर हम संपन्न परिवार की बात करें तो उन का बजट साल हर साल 1 लख से लेकर 10 लाख तक  सिर्फ मोबाइल का हो गया है क्योकि अपडेट का जमाना हो गया है हर 2 से 4 माह में मोबाईल में नए अपडेट वाला फोन बाजार में आ जाता है ऐसे लगता है कि अब परिवार का एक सदस्य है मोबाइल फोन पिछले 20 सालों में जो क्रंति मोबाइल  के व्यापार में दिखने को मिली है व अन्य किसी व्यपार में नही  देखी  1000 ह्म्ह्य का कीपैड वाली मोबाइल से 200000 र की स्मार्ट फोन में कब लोग पहँच गए पता ही नही चला।

गांव का हर युवा आज स्मार्ट फोन लेकर चलता है ओर इस स्मार्ट फोन के कारण पडऩे वाले बच्चे हो या बड़े बड़े उद्योग  चलाने वाले उद्योगपति व व्यापारियों की बात कहे का सारे देश के द्बश्चह्य अधिकारी क्यो न हो सरकार भीआज इसी के सहारे अपनी बात लोग तक पहुंचती है आज गांव का किसान भी स्मार्ट हो गया है।

पहले किसान के  बच्चो को  विदेशों में हो रही फसलों की जानकारी  नही होती थी पर अब के गूगल व ऑनलाइनमाध्य्म से तुंरत मिल जाती है।
पहले गांव में युवा अनपढ़ रहता था या जानकारी का  उन्हें अभाव रहता था पर अब किसानों के बच्चो को तो  उन्हें ये  तक मालूम पड़ जाता है कि बरसात कब कहा  कितने बजे पडऩे वाली है जो  माता पिता विदेशों में शिक्षा के लिए युवा पढऩे के  भेजने सोचते थे  अब  उन्हें इस मोबाइल के सबस ज्यादा आसान हो गया आज यही कारण  है  हर क्षेत्र का युवा पढ़ लिखकर खुशाल जीवन यापन कर रहा  है  अब तो गांव शहरों को टक्कर देने की बात करते है तो उस का मुख्य कारण डिजिटल मोबाईल फोन है आज मोबाइल फोन में सब कुछ मिलता है कैमरा, मूवी,  घड़ी ,गेम ,आप के स्वास्थ्य की जानकारी ,आप का हार्टबीट कितना है आप का ऑक्सीक्सी लेवल क्या चल रहा है देश विदेशों की जानकारी मिनटों में सचमुच ये स्मार्ट मोबाइल फोन के कारण ही संभव हुआ हैआज स्थिति यह हो गई है शहर से ज्यादा गांव के युवा पूछते है कि भेया 5त्र का मोबाइल कोंन सा नया आया है आप देखो 20 सालों में अचानक चाइना का बाजार पूरे विश्व पर क्यों भारी पड़ गया क्योंकि उसने मोबाइल की टेक्नोलॉजी को सबसे पहले पकड़ा था और आज डिजिटल भारत, मेक इन इंडिया ओर जिस रप्तार से भारत आगे बढ़ रहा है उस मुख्य कारण भी मोबाइल फोन है। इस डिजिटल के कारण ही भारत देश खुशहाली की ओर बढ़ रहा है।


अन्य पोस्ट