कारोबार
58 बच्चों ने डांस और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता से मैग्नेटो मॉल में धूमधाम से मनाई जन्माष्टमी
21-Aug-2022 12:50 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 21 अगस्त। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मैग्नेटो मॉल में श्री कृष्ण महोत्सव 2022, जिसकी आयोजक प्रीति शर्मा (नैना कार श्रृंगार) ने बच्चों की फैंसी ड्रेस, सोलो डांस और ग्रुप डांस की प्रतियोगिता रखी। मोनिशा मैडम व रुत्र की सहयोगिता से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ, इस कार्यक्रम में जज वीरेन्द्र ठाकुर, अंजना शर्मा, एंकर टारगेट सर और अतिथि अन्नू टंडन, सोमानी दीवान उपस्थित रहे। 58 बच्चों की सहभागिता से डांस में आन्या वसल, ओजल, अनन्त, सान्वी, प्राची ने बाजी मारी। फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में आर्ची व आदि विनर रहें निधि, वैदिका, आन्या, रौनक, रनर अप बने। ग्रुप डांस में सिद्धीविनायक व डुएट में नृत्यांगना। सारे बच्चों का उत्साह सराहनीय रहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


