कारोबार
क्लब परायसो-नरिशलैंड द्वारा दो दिवसीय हेल्थ-वर्कशॉप
21-Aug-2022 12:48 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 21 अगस्त। क्लब परायसो-नरिशलैंड द्वारा अयोजित इस इवेंट में हेल्थ के 7 वर्टिकल पर 28 वर्कशॉप करी जा जिनमे से 22 बिना किसी फीस के करी जा सकती है। सभी लोग जो अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हैं या जो अपनी सेहत पर काम करना कहते हैं उनके लिए ये एक अनुपम भेट है। यहां पर स्वास्थ्य से जुड़े स्टॉल, स्वास्थ्य जांच, नेत्र जंच, बच्चों के दांत और नेत्र जांच, मुफ्त कोविड टीकाकरण, रक्त दन आदि बहुत सी सुविधाएं आयोजित की जा रही है। ये सारी चीजें बिल्कुल मुफ्त, जनसेवा और जागरुकता के लिए की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


