कारोबार
अविनाश न्यू काउन्टी में फ्लैट बुकिंग पर फर्नीचर फ्री ऑफर
31-Jul-2022 12:49 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 31 जुलाई। मध्य भारत के सबसे बड़े रियल स्टेट डेवलेपर्स अविनाश ग्रुप द्वारा उनके नया रायपुर स्थित प्रोजेक्ट न्यू काउन्टी सेक्टर -ंउचय30 में फ्लैट की बुकिंग पर फर्नीचर फ्री ऑफर दिया जा रहा है यह ऑफर न्यू काउन्टी के 2 एवं 3 बीएचके फ्लैट पर दिया जा रहा है।
फ्लैट की कीमत 29.18 लाख से आरंभ है एवं यह ऑफर सीमित समय के लिये है। प्रोजेक्ट के पास स्कूल, कॉलेज, हास्पिटल एवं मार्केट की सुविधा उपलब्ध है।
इस प्रोजेक्ट में क्लब, मिनी थियेटर, स्विीमिंग पुल, टेरेस गार्डन, जकुजी, एम पी थियेटर, जिम, स्कवे-रु39या कोर्ट, सीसी टीवी, मंदिर, गार्डन जैसी सुविधायें उपलब्ध है।
वर्तमान में 350 से अधिक परिवार न्यू काउन्टी में निवासरत हैं अधिक जानकारी के लिये आप 7411781686 पर संपर्क कर सकते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


