कारोबार

बालको मैडिकल सेंटर द्वारा कैंसर परामर्श ओपीडी 27 को दुर्ग जिला अस्पताल में
26-Jul-2022 12:09 PM
बालको मैडिकल सेंटर द्वारा कैंसर परामर्श ओपीडी 27 को दुर्ग जिला अस्पताल में

रायपुर, 26 जुलाई। जिला अस्पताल दुर्ग में प्रत्येक दूसरे और चौथे बुधवार को बालको मैडिकल सेंटर नया रायपुर के कैंसर विशेषज्ञो द्वारा परामर्श दिया जा रहा है। बालको के विशेषज्ञ जिला अस्पताल में 27 जुलाई 2022 ,कमरा क्रमांक 04 मे सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक परामर्श के लिए उप्लब्ध रहेंगे। अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे-8282824444.


अन्य पोस्ट