कारोबार

अविनाश वन में स्टूडियो अपॉर्टमेंट 100 प्रतिशत बुक, भारी डिमांड पर न्यू स्टूडियो अपॉर्टमेंट की लांचिंग 23-24 को
22-Jul-2022 12:39 PM
अविनाश वन में स्टूडियो अपॉर्टमेंट 100 प्रतिशत बुक, भारी डिमांड पर न्यू स्टूडियो अपॉर्टमेंट की लांचिंग 23-24 को

रायपुर, 22 जुलाई। रियल एस्टेट कंपनी अविनाश ग्रुप के सबसे चर्चित प्रोजेक्ट ‘अविनाश वन, द टॉलेस्ट टॉवर’ में 23 और 24 जुलाई को न्यू प्रीमियम स्टूडियो अपॉर्टमेंट की लॉन्चिंग की जाएगी। यह नया स्टूडियो अपॉर्टमेंट जी+9 फ्लोर का होगा।

इससे पहले लॉन्च किए गए सभी स्टूडियो अपॉर्टमेंट 100त्न बुक हो चुके हैं। लोगों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए स्टूडियो अपॉर्टमेंट का यह नया ब्लॉक लाया जा रहा है। इस नए ब्लॉक की लॉन्चिंग पर दो दिन का विशेष कार्यक्रम भी रखा गया है जिसमें स्पॉट बुकिंग सहित कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।

गौरतलब है कि जीई रोड, मैग्नेटो मॉल के सामने स्थित अविनाश वन, 19 फ्लोर का मिक्स यूज्ड प्रोजेक्ट है, जिसका निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है और यह तय समय में पूरा कर लिया जाएगा। इस टॉलेस्ट टॉवर की यूनिक डिजाइन ही नहीं इसकी प्रीमियम फैसिलिटीज, ऐमिनिटीज और प्राइम लोकेशन इसे और खास बनाती है।

अविनाश ग्रुप के प्रबंध संचालक आनंद सिंघानिया के मुताबिक अविनाश वन में हाईराइज बिल्डिंग का एक नया एक्सपीरियंस लोगों को मिलेगा। यह प्रोजेक्ट लाइव-वर्क-प्ले-शॉप की थीम पर है।

इसमें अल्ट्रा प्रीमियम अपॉर्टमेंट के अलावा स्टूडियो अपॉर्टमेंट यानी सर्विस अपॉर्टमेंट भी दे रहे हैं। यहां स्मार्ट बुटिक ऑफिसेस की भी सुविधा होगी। वहीं, सेलिब्रिटी शॉपिंग का खास अनुभव कराने एंकर शॉप और प्रीमियम रीटेल शॉप होंगी।

यह पूरा प्रोजेक्ट वर्ल्ड क्लास ऐमिनिटीज से लैस होगा। यही नहीं इस प्रोजेक्ट की लोकेशन और कनेक्टिविटी भी शानदार है। उन्होंने बताया कि स्टूडियो अपॉर्टमेंट का यह नया कॉन्सेप्ट बिजनेस ट्रेव्लर्स, यंग वर्किंग प्रोफेशनल्स, ट्रेवल एजेंट, एयरबीएनबी, वीकेंड होम सर्चर आदि के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बन रहा है।


अन्य पोस्ट