कारोबार
बालको मेडिकल सेन्टर विशेष कैंसर जांच शिविर कोरबा में
22-May-2022 11:43 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बालको, 21 मई। बालको मेडिकल सेंटर द्वारा कोरबा में कैंसर विशेषज्ञ द्वारा ओपीडी रखा गया है। जिसमें बालको मेडिकल सेंटर के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. जयेश शर्मा, वरिष्ठ कैंसर सर्जन उपलब्ध रहेंगे। इसको वे लोग जिसके मुँह या जीभ में घाव या छालों का बहुत दिन तक ठीक नहीं होना, स्तन या शरीर के किसी हिस्से में गांठ होना, मल त्यागने या मूत्राशय की आदत में बदलाव या खून आना, बच्चेदानी के रास्ते रक्तस्त्राव या सफेद पानी का जाना, घाव का ना भरना जैसे लक्षण महसूस कर रहे है वे इस शिविर में आज जांच करवा सकते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


