कारोबार
छग फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज के तापडिय़ा अध्यक्ष और चितलांगिया सचिव चयनित
09-May-2022 12:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 9 मई। छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मनोज तापडिय़ा ने बताया कि द्विवार्षिक चुनाव की वार्षिक आमसभा सत्र 2022-2024 के लिए मनोज तापडिय़ा अध्यक्ष एवं सिद्धार्थ चितलांगिया सचिव चुने गए। इंजि विजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष, इंजी. लव बंसल उपाध्यक्ष, अशोक अग्रवाल कोषाध्यक्ष, इंजि. सौरव जैन सह सचिव, निदेशक एन. राजू कापसे, संजय चावड़ा, दिलीप पटेल, उमंग गोयल, विष्णु सारहा, वेदांत अग्रवाल, रमेश पटेल। मनोनित सदस्य-महेश अग्रवाल, प्रवीण शर्मा बनाए गए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


