कारोबार

यूनिवर्सल सर्विस में ख्वाइशों से खुशियों तक लक्की ड्रा, टाटीबंध निवासी संजय शर्मा ने जीता एलजी इनवर्टर एसी
12-Mar-2022 1:19 PM
यूनिवर्सल सर्विस में ख्वाइशों से खुशियों तक लक्की ड्रा, टाटीबंध निवासी संजय शर्मा ने जीता एलजी इनवर्टर एसी

रायपुर, 12 मार्च। इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स का एक्सक्लूसिव शो रूम कोतवाली चौक स्थित यूनिवर्सल सर्विसेस में एल जी स्कीम ख्वाइशों से खुशियो तक प्रस्तुत की गयी थी जिसमें प्रोडक्ट खरीदने पर 10 मार्च को लक्की ड्रा द्वारा उपहार स्वरूप एलजी डेढ टन इनवर्टर एसी टाटीबंध निवासी संजय शर्मा को यूनिवर्सल सर्विस के संचालक गौरव डागा द्वारा प्रदान की गई।

अन्य पोस्ट