कारोबार
दुर्ग की पहली स्मार्ट सिटी-सोहम के शानदार लांच पर सभी का धन्यवाद-जैन
02-Mar-2022 12:31 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लक्की विनर को होंडा अमेज कार
दुर्ग, 2 मार्च। ऋषभ बिल्डर के संचालक प्रीतेश जैन ने बताया कि सोहम-दुर्ग की पहली स्मार्ट सिटी, के दो शानदार दिनों में पहले और दूसरे दिनों में बच्चे, बड़े और बुजुर्गों ने बड़ी तादाद में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर ग्रैंड लांच को बहुत शानदार और सक्सेसफुल बनाया, इसके लिए ऋषभ बिल्डर्स की पूरी टीम आप सबको हार्दिक धन्यवाद करती है।
श्री जैन ने बताया कि उन सभी का ऋषभ परिवार में स्वागत करते हैं जिन्होंने अपने स्मार्ट होम सोहम में बुकिंग करा कर अपने सपनों को साकार किया। ग्रैंड लांच के दूसरे दिन जहाँ 1 लकी विनर को हौंडा अमेज़ कार से नवाज़ा गया वही विजिटर्स में से एक लकी विनर को गोल्ड कॉइन से पुरस्कृत किया गया। सोहम आधुनिक सुविधाओं एवं प्रकृति के स्पर्श का एक अनूठा मिश्रण है जहां प्रोजेक्ट का सार सुरम्य प्रकृति के साथ घनिष्ठ संबंध में है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


