कारोबार
कैट व्यापारी संवाद, छग साबुन डिटर्जेंट निर्माता संघ, रायपुर ऑप्टिकल व्यापारी वेलफेयर एसो से रूबरू
19-Feb-2022 11:59 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 19 फरवरी। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वासु माखीजा, महामंत्री सुरेंद्र सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी संजय चौबे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया।
कैट ने बताया कि व्यापार में आ रही समस्याओं से टीम कैट को अवगत कराया। जो निम्नानुसार है-1. साबुन एवं डिटर्जेंट निर्माण पर जीएसटी दर 18 प्रतिशत है। जिसे घटाकर 5 प्रतिशत किया जाना चाहिए। 2. नजर एवं धूप के चश्मे में जीएसटी दर 12 प्रतिशत एवं 18 प्रतिशत है। जिसे घटाकर 5 प्रतिशत किया जाना चाहिए । 3. जीएसटी में बहुत विसंगतियां है, जिसका सरलीकरण किया जाना चाहिए। 4. क्रेडिट इनपुट आउट में विषमता को समाप्त किया जाना चाहिए। 5. ऑनलाइन विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के कारण व्यापार में दिक्कत एवं परेशानियां होती है।
श्री दोशी एवं श्री सिंह ने बताया कि साबुन डिटर्जेंट निर्माता संघ एवं रायपुर ऑप्टिकल व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन के व्यापारियों को व्यापार में आ रही समस्याओं को शीघ्र ही संबंधित मंत्रालय एवं विभाग को अवगत कराते हुए समस्याओं के निराकरण एवं सुझाव कैट द्वारा दिया जायेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


