कारोबार
चरामेति फाउंडेशन द्वारा ब्लड कैंसर पीड़ितों को राशन और सहायता राशि
09-Dec-2021 1:19 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 9 दिसंबर। चरामेति फाउंडेशन के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि रायपुर के दो ब्लड कैंसर पीड़ितों का इलाज रायपुर और मुंबई में चल रहा है। एक को तीन माह का राशन, तो दूसरे को रू 10,000/-प्रदान की गई। परमजीत जुनेजा, वीके महालया, मनहरण लाल साहू, के कृष्ण मूर्ति कासी, पीवीएस नागेश, हृषीक ओझा, वेद प्रकाश गोयल, घनश्याम सराठे, जितेन्द्र दामा, एपी सिंह, रंजन बेन शाह, रोशन बहादुर से सहयोग प्राप्त हुआ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


