कारोबार
6 वीं जूनियर नेशनल रग्बी सेवेंस स्पर्धा, टीमें केआईआईटी रवाना
09-Dec-2021 12:51 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 9 दिसंबर। रग्बी इंडिया द्वारा 6 वीं जूनियर नेशनल रग्बी सेवेंस चैम्पियनशिप का आयोजन केआईआईटी विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर (उड़ीसा) में 10 से 12 दिसम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन की जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग की टीम भाग ले रहे है। बालक वर्ग-हर्षित साहू, आफताब अली, अविनाश कुमार ठाकुर, मनोज कुमार, मिथलेश साहू, हेमंत साहू, श्रीजन पांडे, राजेश बारीक, परमेश्वर साहू, गर्व, एकलव्य सोनुले, मुकलेश घरते, कोच/ मैनेजर-शिवेंद्र कुमार यादव। बालिका वर्ग-संजना जायसवाल, जानकी यादव, स्वाति भगत, निधि सिंग, आभा रजक, श्रेया भस्में, आस्था मिश्रा, वासिफा खान, डोमेश्वरी साहू, फालगुनी, नम्रता तोरले कोच-मुस्कान कुरैती, मैनेजर-संजना।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


