कारोबार
सैयद बंदे अली शाह-अस्पताल वाले बाबा का सालाना उर्स 28 नवम्बर से
25-Nov-2021 12:54 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 25 नवंबर। हर साल की तरह इस साल भी हजरत सैयद बंदे अली शाह रहमतुल्लाह अलैह (डी.के.अस्पताल) के 5-दिवसीय उर्स पाक (28 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक) बड़े ही शानो शौकत से मनाया जायेगा। इस उर्स पाक का आरंभ 28 नवम्बर को परचम कुशाई (बाद नमाज मगरिब, शाम 7 बजे) के साथ किया जायेगा एवं उसी रात्रि नातिया प्रोग्राम पेश किया जायेगा। 29 नवम्बर, बरोज सोमवार, रात 9 बजे सुफियाना कलाम पेश किया जायेगा। 30 नवम्बर को रात्रि 9 बजे धर्मगुरु मोहम्मद सैयद अहमद रब्बानी साहब तकरीर करेंगें।
1 दिसम्बर को शाम 7 बजे शाही संदल व चादरपोशी का प्रोग्राम है, जो आस्ताने आलिया से निकलकर शहर का गस्त करता हुआ वापस आस्ताने आलिया पहुंचेगा। उसी रात 10 बजे राजू मुरली (लखनऊ) के द्वारा महफिले समा का एहतराम होगा। 2 दिसंबर, बरोज गुरुवार को सुबह 9 बजे कुल की फातिहा होगी, रंग की महफिल होगी। ज्ञात हो कि उर्स के दौरान, पांचो दिन, बाद दोपहर व शाम आम लंगर (भंडारा) का इंतेजाम किया गया है। संदल व चादर शरीफ को बड़े अदब-ओ-एहतराम से लाने की अपील की है और तमाम जायरीनों व सखी दाता के चाहने वालों से खास इल्तजा की है कि शासन द्वारा जारी कोरोना के नियमों का पालन करते हुए प्रोग्रामों में तशरीफ लाकर बाबा के फैज व दुआओं से मालामाल हो।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


