कारोबार
किचन क्वीन कुकिंग स्पर्धा में बने स्वादिष्ट व्यंजन, महका अविनाश कैपिटल होम्स 2
06-Nov-2021 1:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 6 नवंबर। अविनाश ग्रुप द्वारा कैपिटल होम्स 2 में किचन क्वीन कुकिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। कोरोना गाइडलाइन के पूर्णता पालन के साथ सफल आयोजन हुआ। महिलाओं ने इस कॉम्पिटिशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पंजाबी और साउथ इंडियन वेज रेसिपी की थीम पर रखा गया था। घर से ही पंजाबी और साउथ इंडियन डिशेस बनाकर उसकी गार्निशिंग के साथ प्रतियोगिता में प्रस्तुत किया।
क्लब पराजिय़ो से शेफ इद्रीश बिस्वास जज रहे। स्वाद और प्रेजेंटेशन के आधार पर उन्हें रैंक दिया गया। शीला शर्मा प्रथम रहीं जिन्हें मिक्सर ग्राइंडर, अवंतिका गुप्ता, द्वितीय को डिनर सेट और अंजुम कुरैशी, तृतीय को इलेक्ट्रिक कैटल उपहार मिले। आलोक गुप्ता लकी ड्रा विनर बने। सभी लोगों ने बहुत आनंद लिया। उन्होंने बताया कि मनोरंजन और दिमाग तरोताजा करने समय-समय पर ऐसे इवेंट्स होने चाहिए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


