कारोबार
रायपुर लेडीज सर्किल 90 ने ज़रूरतमंदों को बांटी छतरियां
11-Sep-2021 2:54 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 11 सितम्बर। रायपुर लेडीज सर्किल 90 की अध्यक्षा परम चंडहोक और एलएमएफ अंकिता अग्रवाल ने बताया कि सर्किल ने हरी ग्रोसर्स (सब्जी विक्रेता) को 15 छतरियां दीं। बारिश के मौसम में अपनी गाड़ियां को न छोड़ने में ये छाते उन्हें मदद करेंगे। वे छाते पाकर खुश हुए और उन्होंने आभार व्यक्त किया। उन छातों में एलसी इंडिया के लोगो अंकित हैं जो रेगेलिया से खरीदे जाते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


