कारोबार

डूमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ द्वारा स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण
21-Aug-2021 1:55 PM
डूमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ द्वारा स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण

रायपुर, 21 अगस्त। चेम्बर एवं कैट के संयुक्त तत्वाधान में डूमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ के प्रांगण में चैम्बर संरक्षक आसुदामल वाधवानी एवं चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। व्यापारियों ने राष्ट्रगान किया। उत्साह का माहौल था। महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान एवं कैट सीजी चेप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, महामंत्री सुरिन्दर सिंह, वाशु मखीजा, पोहूमल जेठानी, अर्जुनदास ओचवानी, महेश दरयानी, रूपेश वाधवानी, प्रशांत गुप्ता, जनक वाध्वानी, राजेश अग्रवाल, जवाहर थौरानी, गोविंद माहेश्वरी, सुनील मलानी, महेश चंदवानी, प्रकाश दरयानी, पवन अल्वा, प्रेम पाहूजा एवं डूमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ के अध्यक्ष राम मंधान सहित लगभग 250 व्यापारी गण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट