कारोबार
जीके होंडा नए शोरूम का उद्घाटन, 80 हजार से अधिक ग्राहकों ने किया भरोसा-पारवानी
21-Jul-2021 2:03 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 21 जुलाई। जीके होंडा के संचालक पुनीत पारवानी ने बताया कि सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी टू व्हीलर डीलरशिप जीके होंडा का नया शोरूम मिनोचा पेट्रोल पंप तेलीबांधा में बनकर तैयार है। जीके होंडा 11 वर्षों से ग्राहकों के भरोसे पर खरा उतरते आया है। होंडा के एमडी अतसुशी ओगाता आज शो रूम का उद्घाटन किया जाएगा। विगत वर्षों से जीके होंडा पर 80,000 से भी अधिक ग्राहकों ने भरोसा किया है, उसी भरोसे के साथ अब जीके होंडा ग्राहकों की सेवा में अपने नए और भव्य शोरूम के साथ तैयार हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


