कारोबार
आदित्य राजे सिंह ने किया योग
22-Jun-2021 5:22 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 22 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में सात वर्षीय आदित्य राजे ने सहभागिता दी। आदित्य राजे सिंह स्कूल डीपीएस कक्षा दूसरी का छात्र ने योग दिवस मनाया। आदित्य पांच वर्ष की उम्र से योग के विभिन्न मुद्राओं को करने का अभ्यस्त हैं। उन्होंने सूर्य नमस्कार, वृक्षासन, भुजंगासन, पश्चिमोत्तानासन , उष्ट्रासन, चक्रासन, गोमुखासन, विरासन तथा पद्मासन करके सभी के प्रेरणा स्रोत बने। 2020 मेआदित्य राजे को डीपीएस रायपुर की तरफ से लिटिल योगा चैंपियन का खिताब दिया गया तथा विभिन्न समाजिक संगठनों द्वारा भी आदित्य राजे योग के लिए पुरस्कृत एवं सम्मानित किए गए है। छत्तीसगढ़ शासन के समाज कल्याण विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आदित्य राजे सिंह को प्रमाणित किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


