कारोबार
अशोका इंप्रेशन में भव्य गौरीशंकर मंदिर निर्मित, 17-21 जून को प्राण-प्रतिष्ठा, पूजन-कलश यात्रा
18-Jun-2021 2:42 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 18 जून। आरती इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड बिल्डकॉन लिमिटेड के संचालक रिभुराज अग्रवाल ने बताया कि हमारी प्रतिष्ठित निर्माण कंपनी द्वारा विकसित कालोनी अशोका इन्प्रेशन, में नवनिर्मित भव्य गौरीशंकर मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव का पांच दिवसीय आयोजन 17 से 21 जून तक किया गया है। प्रथम दिवस समस्त कालोनीवासियों द्वारा पूजन व कलश यात्रा का कार्यक्रम यज्ञाचार्य आचार्य पं. नरेन्द्र नय शास्त्री के अगुवाई में संपन्न हुआ। कालोनी में 200 परिवार सुविधा व पूर्ण संतुष्टि के साथ निवासरत हैं तथा 1, 2 एवं 3 बीएचके फ्लैट उपलब्ध हैं। मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा आचार्य पं. नरेन्द्र नयन शास्त्रीजी (सिलयारी वाले बाबा) और चौर वाले बाबा द्वारा की जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


