बीजापुर

मजदूर की तेलंगाना में लू लगने से मौत
22-Apr-2025 11:35 AM
मजदूर की तेलंगाना में लू लगने से मौत

मिर्ची तोडऩे मुलुगु के वीरभद्रवारम गया था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 21 अप्रैल। मजदूरी के लिए पड़ोसी राज्य गये बीजापुर के एक मजदूर की लू लगने से मौत होने की खबर सामने आई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के गंगालूर क्षेत्र के ग्राम पुसनार निवासी पुनेम नन्नू (25) बीते कुछ दिनों पहले मिर्ची खेत में मजदूरी करने पड़ोसी राज्य तेलंगाना के वेंकटापुरम मंडल के वीरद्रभद्रवारम जिला मुलुगु गया हुआ था। यहां खेत में मजदूरी करने के दौरान लू लगने से उक्त मजदूर की मौत होने की खबर सामने आई है।

 बताया गया है कि ग्रामीण मजदूर से तपती दोपहरी में भी खेत पर मिर्ची तोडऩे का काम लिया जा रहा था। जिससे वह लू की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

ज्ञात हो कि बीजापुर जिले से कई गांवों के ग्रामीण मजदूरी के लिए पड़ोसी राज्य तेलंगाना व महाराष्ट्र जाते हैं। कई बार उन्हें दीगर प्रांत जाने से रोकने की कोशिश भी की जाती है।


अन्य पोस्ट