बीजापुर

सीआरपीएफ ने किसी को टीवी तो किसी को दिये घरेलू सामान
31-Mar-2025 3:21 PM
सीआरपीएफ ने किसी को टीवी तो किसी को दिये घरेलू सामान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम,  31 मार्च। सीआरपीएफ कि ई/22 वीं बटालियन बटालियन ने ग्रामीणों को किसी को टीवी तो किसी को घरेलू उपयोग के सामान दिए।

एक अभियान के अंतर्गत पुलिस महानिरीक्षक केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल छतीसगढ़ के निर्देशन में ई/22वीं बटालियन ने रविवार को मोदकपाल थाना अंतर्गत थिंकीगुट्टा, भट्टीगुड़ा, फरसापल्ली एवं पुसीगुड़ी ग्रामीणों के लिए सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया।

22 वीं बटालियन के कमाण्डेंट मोहित कपूर के नेतृत्व में सजीव कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी, पंकज कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी, प्रेम कुमार सिंह, सहा. कमाण्डेंट, निरीक्षक/जीडी महावीर प्रसाद मीणा, मोदकपाल थाना प्रभारी आकाश कुमार द्वारा फरसापल्ली, भट्टीगुडा, पुसीगुडी इत्यादि गाँव के नागरिकों पुरूष, महिला, बुजुर्गों तथा स्कूल के बच्चों को स्कूल ड्रेस, बैग तथा खेल एवं मनोरंजन का सामान व साईकिल वितरित किया गया।

इसके अलावा आस-पास के ग्रामीणों को आम जरूरत का सामान जैसे साड़ी, चप्पल, लुगी, गमछा कंबल घरेलू बर्तन, कुदाल, गैंती, पानी की टंकी, टेलीवीजन, सोलर लैंप आदि वितरित किया गया।

 सिविक एक्शन प्रोग्राम में आये हुए सभी ग्रामीणों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। इस कार्यक्रम में विभिन्न गाँवों के सरपंच, थाना प्रभारी के साथ 22वीं वाहिनी के कमाण्डेन्ट  उपस्थित रहे। खेल-कूद, स्कुल ड्रेस, बैग व स्टेशनरी का सामान पाकर जहाँ बच्चे काफी उत्साहित थे वही महिलाएं एवं बुजुर्गों के चेहरों पर भी संतोष तथा खुशी की लहर देखी गई।

 कार्यक्रम में आये सभी लोगों और जनप्रतिनिधियों ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा 22वीं वाहिनी के प्रति आभार जताया।


अन्य पोस्ट