बीजापुर

प्रेशर बम की चपेट में महिला की मौत
30-Mar-2025 10:21 PM
 प्रेशर बम की चपेट में महिला की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 30 मार्च। जिले के उसूर के बोत्तामरका की पहाड़ी नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण महिला की मौत हो गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उसूर थाना क्षेत्र के बोत्तामरका की पहाड़ी पर महुआ बीनने गई सुशीला सोढ़ी पति स्व. पापैया सोढ़ी नक्सलियों द्वारा लगाई गई प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गई थी। उसे उसूर अस्पताल लाया गया था। यहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। बताया है कि घटना शाम करीब 5.30 बजे के दरमियान की है।

पुलिस के मुताबिक वर्ष 2004 से नक्सलियों के द्वारा लगाये गए आईईडी की चपेट में आने से 7 निर्दोष ग्रामीणों की मौत हुई है। वही 6 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए है।  ज्ञात हो कि नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी प्लांट किये जाते है, जिसकी चपेट में कभी निर्दोष ग्रामीण तो कभी निरीह पशु आ जाते हैं।


अन्य पोस्ट