बीजापुर

मुठभेड़, एक लाख का ईनामी नक्सली ढेर
30-Mar-2025 10:20 PM
मुठभेड़, एक लाख का ईनामी नक्सली ढेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 30 मार्च। जिले में उसूर ब्लॉक के नरसापुर व टेकमेटा के जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलो ने एक लाख के ईनामी नक्सली को मार गिराया है। वही मौके 12 से बोर की बंदूक व विस्फोटक सामान बरामद किया गया है।

पुलिस ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी, कोबरा व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर नरसापुर व टेकमेटा की तरफ निकली थी। अभियान के दौरान नरसापुर के जंगल हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने  1 लाख रुपये के ईनामी नरसापुर आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष कन्ना झाड़ी उर्फ पुजारी कन्ना निवासी नरसापुर थाना बासागुड़ा को मार गिराया।

मुठभेड़ स्थल से जवानों ने एक 12 बोर बंदूक व विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है। मारे गये नक्सली के खिलाफ बासागुड़ा थाना में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, आगजनी, अपहरण व जनसुरक्षा अधिनियम के 7 मामले पंजीबद्ध हैं। इसके अलावा बासागुड़ा थाना में 4 स्थाई वारंट भी लंबित है।


अन्य पोस्ट