बीजापुर

तीन पुरुष नक्सलियों के शव सहित इंसास, 303 रायफल व अन्य हथियार बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर/दंतेवाड़ा, 25 मार्च। मंगलवार की सुबह बीजापुर व दंतेवाड़ा की सरहद पर हुई मुठभेड़ में पच्चीस लाख रुपये के ईनामी दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के मेंबर सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली मारा गया है। मुठभेड़ स्थल से जवानों ने तीन पुरुष नक्सलियों के शव सहित इंसास रायफल, 303 रायफल व अन्य हथियार बरामद कर लिए गए है।
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि 26 वर्षों में सुधीर उर्फ मुरली नार्थ जोन जिसमें दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कांकेर, कोंडागाँव, राजनांदगांव में काफी सक्रिय था, इसके अलावा और जानकारी निकाला जा रहा है, वहीं दो अन्य नक्सलियों की पहचान मन्नू बारसा एसजेडसीएम सुरक्षा दलम सदस्य/पार्टी सदस्य, ईनाम 2 लाख रूपये व पण्डरू अतरा एसजेडसीएम सुरक्षा दलम सदस्य/पार्टी सदस्य, ईनाम 2 लाख रूपये दोनों निवासी बोडग़ा, थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक दंतेवाड़ा व बीजापुर की सरहद पर गीदम थाना थाना क्षेत्र के गिरसापारा, नेलगोड़ा, बोडग़ा व इकेली के इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान पर दंतेवाड़ा डीआरजी व बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम रवाना हुई थी।
अभियान के दौरान मंगलवार की सुबह 8 बजे से जवानों व नक्सलियों के बीच लगातार फायरिंग हुई। फायरिंग थमने के बाद तलाशी अभियान के दौरान मौके से 3 पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए। इनमें एक नक्सली की पहचान 25 लाख के इनामी दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के मेम्बर सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली निवासी वारंगल तेलंगाना के रूप में हुई है। वहीं अन्य नक्सलियों की पहचान भी हो गई है।
घटनास्थल से इंसास रायफल, 303 रायफल, 12 बोर राइफल, तथा अन्य विस्फोटक सामग्री व रोजमर्रा की वस्तुओं को बरामद किया गया है।
इसी के साथ इस वर्ष अब तक हुए विभिन्न मुठभेड़ों के बाद 100 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।