बेमेतरा

बेमेतरा, 31 मई। नशा के दुष्प्रभाव व नशा मुक्त समाज के संबंध में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन सामाजिक न्याय एव अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, नईदिल्ली तथा संचालक, एससीईआरटी छग रायपुर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में बेमेतरा जिले से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट बेमेतरा के वरिष्ठ व्याख्याता जीएल खुटियारे, थलज कुमार साहू शामिल होकर अपनी सुंदर प्रस्तुतीकरण से जिले का एक अलग छवि बनाई। कार्यक्रम की संयोजक प्रीति सिंग ने प्रशिक्षण के उद्देश्य और रूपरेखा बताते हुए बच्चों में शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के प्रति सजग होने के उपायों पर अमल करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में नारकोटिक्स विभाग छग रायपुर, स्वास्थ्य विभाग छग अभियान के तहत राज्य के शिक्षक प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में प्रदेश के विभिन्न डाइट के 40 प्रतिभागियों ने सहभागिता दी।
युवा एवं जनसमुदाय संवर्धन सोसायटी नई दिल्ली के रिसोर्स पर्सन मनीष कुमार ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में वर्तमान सर्वे के आधार पर मादक पदार्थों का सेवन लगातार बढ़ रहा है। जो हम सब के लिए अत्यंत चिंतनीय है। अत: नशामुक्त समाज हेतु, बच्चों में समस्या समाधान, कौशल, निर्णय लेने की क्षमता, रिश्तों को सम्भालना, न कहने की ताकत, आत्म जागरूकता के विकास के लिए विभिन्न केस स्टडी, स्थितियों के विश्लेषण करने के तरीके एवं उचित व्यवहार करने के तरीके प्रशिक्षण में बताए गये। ताकि बच्चे अपने भविष्य के प्रति सजग रहकर सकारात्मक योगदान देने में सक्षम हो सकें।
प्रशिक्षण में एससीईआरटी के अतिरिक्त संचालक जेपी रथ ने पदार्थों के दुष्प्रभाव के परिणाम स्वरूप व्यक्तियों, बच्चों के समाज में खो जाने एवं कर्तव्यों से खो जाने पर चिंता व्यक्त की एवं शिक्षक प्रशिक्षकों को विद्यार्थियों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि हमें तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान का निर्माण करना है। इसके लिए शिक्षकों में बहुत ज्यादा जागरूकता की आवश्यकता है। ताकि वे अपने बच्चों को प्रेरित कर सके। जिस तरह से हम अपने बच्चों के लिए नशापान की विरुद्ध जागरूक रहते हैं। उसी तरह से हमें विद्यालय के बच्चों के लिए भी जागरुक रहने की आवश्यकता है। उक्त कार्यशाला में उप पुलिस अधीक्षक रायपुर अनामिका जैन, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. शैलेन्द्र सिंह, विलेश राव, एसपीवाईएम से (युवा एवं जनसमुदाय संवर्धन सोसायटी) मनीष कुमार, बिलाल अहमद, राज्य साक्षरता मिशन के सहायक संचालक प्रशांत पांडेय, यूनिसेफ से छाया कुंवर, चेतना, रमेश, एससीईआरटी छ ग रायपुर से डॉ सीमा श्रीवास्तव, हेमंत साव, डेकेश्वर वर्मा सहित 40 प्रतिभागी उपस्थित थे।