बेमेतरा

चलने-फिरने में असमर्थ बुजुर्गों को दी जाएगी टेलीमेडिसिन की सेवा
27-May-2025 4:39 PM
चलने-फिरने में असमर्थ बुजुर्गों को दी जाएगी टेलीमेडिसिन की सेवा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 27 मई। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सोमवार को कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष में स्वास्थ्य, समाज कल्याण व महिला बाल विकास की संयुक्त बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सर्व एसडीएम, महिला बाल विकास के अधिकारी, कर्मचारी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि जिले में प्रत्येक तिमाही में जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में वय मित्र स्वास्थ्य परीक्षण शिविर अथवा पेंशनर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले के विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों का समग्र स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किया जाएगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि इन शिविरों का आयोजन पूर्व में व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक वरिष्ठ जनों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। दूरस्थ क्षेत्रों में मुख्यमंत्री हाट बाज़ार क्लिनिक योजना एवं मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर सुविधाएं दी जाएंगी। चलने-फिरने में असमर्थ वरिष्ठजन के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के माध्यम से टेलीमेडिसिन सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही मानसिक स्वास्थ्य एवं अवसाद से जुड़ी समस्याओं के लिए टेली-मानस योजना का भी प्रचार-प्रसार कर समुचित लाभ दिलाया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि वरिष्ठजनों में आयुष पद्धति के प्रति रुझान को देखते हुए इन शिविरों में आयुष चिकित्सकों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि श्वसन, अस्थि एवं मानसिक रोगों के लिए एक समग्र उपचार विकल्प उपलब्ध कराया जा सके। गंभीर अथवा रेफरल की स्थिति में वरिष्ठजन को वय वंदना कार्ड के माध्यम से आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत उच्च स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा जाएगा। सप्ताह में एक दिन सियान जतन दिवस के रूप में मनाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों का प्राथमिकता से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इसके अलावा, प्रत्येक आयुष्मान आरोग्य मंदिर में महीने में दो बार विशेष योगा शिविर तथा जिला अस्पताल में फिजियोथेरेपी जैसी डे-केयर सेवाएं भी जीरो वेटिंग टाइम के साथ उपलब्ध करायी जाएंगी। लंबे समय से अस्वस्थ, शैय्याग्रस्त अथवा नि:शक्त वृद्धों के लिए पैलिएटिव हेल्थकेयर की व्यवस्था भी की जाएगी।

कलेक्टर शर्मा ने अन्य विभागों जैसे समाज कल्याण के साथ समन्वय कर जरूरतमंद वरिष्ठजनों को वॉकिंग स्टिक, हियरिंग एड जैसे सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। यह व्यापक पहल जिले में वरिष्ठ नागरिकों को समर्पित समग्र, समानजनक एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


अन्य पोस्ट