बेमेतरा

बेमेतरा, 25 मई। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय प्रबंधन समिति की बैठक शुक्रवार को जिला पंचायत बेमेतरा के सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलक्टर रणबीर शर्मा ने की। मुख्य कार्यपालन अधिकारी टेकचंद्र अग्रवाल ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वच्छता की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी तथा आगामी कार्ययोजना के संबंध में बताया।
बैठक में मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री शर्मा ने एजेंडावार चर्चा की। उन्होंने जिले के चारों विकासखण्डों में एक-एक मॉडल ग्राम पंचायत चिन्हांकित कर वहां व्यापक स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाने और उन ग्रामों को आदर्श स्वच्छ ग्राम के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्रामीणों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करने की बात कही।कलेक्टर ने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की सक्रियता पर विशेष बल देते हुए फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट को पूरी तरह क्रियाशील बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बायोगैस संयंत्रों की उपयोगिता और प्रभावी संचालन पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की स्थिति में सुधार के लिए ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन, शौचालय निर्माण और जनजागरूकता कार्यक्रमों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। उन्होंने ग्राम पंचायत सरपंच, सचिवों से भी आग्रह किया कि किसानों को ग्रीष्म ऋतु में धान के बदले कम पानी की फसल लेने प्रेरित करें। साथ ही ग्रामीणों को जल संचय संवर्धन का भी संकल्प दिलाए।उन्होंने विभागीय समन्वय को सशक्त करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी विभाग परस्पर सहयोग से कार्य करें ताकि ग्रामीणों को बेहतर स्वच्छता सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।बैठक में कलेक्टर ने कहा कि आगामी माहों में जनभागीदारी बढ़ाकर जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे, जिससे मिशन के लक्ष्य समयबद्ध रूप से पूर्ण किए जा सकें।