बेमेतरा

समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन 1 नवम्बर से
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 अक्टूबर। कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने मंगलवार को जिला कार्यालय में बैठक ली। इस दौरान उन्होने विभागवार लंबित आवेदनों की जानकारी ली और समय सीमा के भीतर लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत 1 नवम्बर से प्रारंभ होने जा रहे हैं। समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की तैयारियों के संबंध में कृषि सहकारिता एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। धान उपार्जन के दौरान किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। खाद्य अधिकारी ने बताया कि तौल कांटा-बाट का सत्यापन की कार्यवाही जारी है। छग राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव 1 नवम्बर को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
विभागीय अधिकारियों को राज्य सरकार की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पंचायतों में पटवारियों की उपस्थिति एवं उनसे संबंधित कार्यों का पर्यवेक्षण, स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की स्थिति, शासकीय स्कूल खुलनें एवं शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, राशनकार्ड ,राशन दुकान खुलने एवं राशन वितरण की स्थिति, हेण्ड पम्पों की संख्या, नलजल योजना की स्थिति, हाट बाजार क्लीनिक की स्थिति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान, आंगनबाड़ी केन्द्रों के खुलने एवं पूरक पोषण आहार वितरण की स्थिति, मनरेगा के अन्तर्गत मजदूरी भुगतान की स्थिति एवं पंचायतों में सचिव की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधीश ने गौठानो को स्वावलंबी बनाने एवं आजीविका गतिविधियों को और अधिक तेजी प्रदान करनें के लिए गौठानों का निरीक्षण करने के निर्देश अधिकारियों दिए। उन्होंने गौठानो को ग्रामीण आजीविका का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित करने को कहा। हमें इस हिसाब से भविष्य की योजना बनाकर समय-सीमा के भीतर क्रियान्वयन करना होगा। उन्होंने राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाने के निर्देश दिए है।
मिलर्स खाली बारदाना समिति को अविलंब उपलब्ध कराएं
कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने जिले के राईस मिलर्स की बैठक लेकर खाली बारदाना खाद्य विभाग को उपलब्ध कराने को कहा ताकि एक नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए बारदाना उपलब्ध हो सके। जिले में कुल 64 राईस मिल है खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में मिल पंजीयन की कार्यवाही प्रगति पर है, अब तक 7 राईस मिलर्स द्वारा ऑनलाईन आवेदन प्रेषित किया गया है। आगामी धान खरीदी हेतु बारदाने 17500 नया एवं 17500 पुराना बारदाना उपलब्ध होंगे।
राज्य शासन द्वारा जिले में गतवर्ष की खरीदी में 10 प्रतिशत की वृद्धि कर 7 लाख मेट्रिक टन खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। जिलाधीश ने यह भी निर्देश दिए कि सभी मिलर्स धान भरने योग्य 50-50 नग बारदाना का बंडल बनाकर जिला विपणन अधिकारी से प्रदाय कार्य योजना अनुसार टैगिंग की गई समितियों में बारदाना समय सीमा में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। सभी राईस मिलर्स अक्टूबर माह में कस्टम मिलिंग हेतु अनुमति प्राप्त कर अपने मिलिंग क्षमता के आधार पर वर्ष के प्रारंभ से ही धान के उठाव एवं चावल सीएमआर जमा किया जाना सुनिश्चित करेंगे। कस्टम मिलिंग 2021-22 की चावल जमा होने की अंतिम तिथि 31अक्टूबर निर्धारित की गई है।