बलौदा बाजार

झूला झूलते बैलेंस बिगड़ा, लटकी महिला, युवक ने सुरक्षित उतारा
10-Aug-2025 7:21 PM
झूला झूलते बैलेंस बिगड़ा, लटकी महिला, युवक ने सुरक्षित उतारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 10 अगस्त। भाटापारा शहर में लगे मीना बाजार में झूला झूलते समय अचानक बैलेंस बिगडऩे से महिला झूले में लटक गई। ऐसे समय में मीना बाजार के कर्मचारी ने महिला की हौसला आफजाई की। महिला ने भी हिम्मत दिखाते हुए झूले को पकड़ी रही। इस बीच युवक महिला के पास पहुंचकर उसको सुरक्षित नीचे उतारा।

यह तो गनीमत था कि झूला उस वक्त स्पीड में नहीं था, वरना एक बड़ा हादसा हो जाता।

ऐसे समय में मीना बाजार के कर्मचारी ने अपने साहस और सूझबूझ से महिला की हौसला आफजाई की। महिला ने भी हिम्मत दिखाते हुए झूले को पकड़ी रही। इस बीच युवक महिला के पास पहुंचा और सुरक्षित नीचे उतारा, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।


अन्य पोस्ट