हैदराबाद, 6 नवंबर। एनएमडीसी मुख्यालय में ‘विकसित राष्ट्र के लिए भ्रष्टाचार मुक्त भारत’ विषय पर आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2022 (वीएडब्ल्यू-2022) का समापन समारोह और पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों, कर्मचारियों के बच्चों और स्कूल/कॉलेज के छात्रों के लिए नारा लेखन, पोस्टर बनाना, भाषण, निबंध और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जैसी कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। कर्मचारियों के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें एसवीपी राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद और सीवीसी, नई दिल्ली के प्रख्यात मुख्य वक्ताओं ने वीएडब्ल्यू-2022 के विषय पर व्याख्यान दिए। सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए कर्मचारियों, प्रशिक्षुओं, कर्मचारियों की संतानों एवं छात्रों ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया किया ।
वीएडब्ल्यू-2022 के समापन दिवस पर श्री सोमनाथ नंदी, निदेशक (तकनीकी) मुख्य अतिथि के रुप में और श्री दिलीप कुमार मोहंती, निदेशक (उत्पादन) समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि रहे । मुख्य अतिथि श्री सोमनाथ नंदी, निदेशक (तकनीकी), एनएमडीसी ने सभी कर्मचारियों और नागरिकों के बीच नैतिक मूल्यों और अखंडता की भावना की संस्कृति बनाए रखने पर बल दिया। उन्होंनेवीएडब्ल्यू-2022 के दौरान सभी गतिविधियों के सफल संचालन के लिए सीवीओ, एनएमडीसी और सतर्कता टीम के प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने वीएडब्ल्यू-2022 के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के सभी विजेताओं को भी बधाई दी। श्री डी.के.मोहंती, निदेशक (उत्पादन) ने अपने भाषण में दैनिक आधार पर जीवन के हर क्षेत्र में सतर्क रहने की आदत बनाने पर जोर दिया। इस समारोह में मुख्यालय एवं अनु एवं विकास के वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों के साथ-साथ स्कूलों / कॉलेजों के छात्रों और संकाय सदस्यों ने भाग लिया जहां प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं। निदेशक (तकनीकी), निदेशक (उत्पादन) और अधिशासी निदेशक /मुख्य महा प्रबंधक एनएमडीसी के द्वारा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
के श्री मुकेश पांडेय विभागाध्यक्ष ,सतर्कता विभाग ने अपनी सतर्कता टीम के साथ मिलकर समापन समारोह का आयोजन किया। श्री एम. जावेद, उप महाप्रबंधक (सतर्कता) ने समापन समारोह का संचालन किया और श्री आर.वी. पुरोहित, सहायक महाप्रबंधक (सतर्कता) ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन किया।