सामान्य ज्ञान
आर्कटिक सर्किल
19-Apr-2021 12:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
आर्कटिक महासागर से काफी दूर के देश भारत और चीन सहित सिंगापुर आर्कटिक सर्किल नाम के फोरम में शामिल होने जा रहे हैं। यह एक नया ग्लोबल फोरम होगा। इस फोरम में शामिल होने का उनका उद्देश्य है सुदूर उत्तर के इलाके पर बहस व्यापक करना। इसकी पहली बैठक आइसलैंड की राजधानी राइकेयाविक में अक्टूबर महीने में आयोजित की जाएगी। अभी तक इस संगठन में आठ ही देश, कनाडा, डेनमार्क, फिनलैंड, आइसलैंड, नॉर्वे, रूस, स्वीडन और अमेरिका हैं। आर्कटिक काउंसिल की स्थापना 1996 में की गई थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे