राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश के बलिया में एक युवती का शव पेड़ से लटका मिला
23-Mar-2025 4:09 PM
उत्तर प्रदेश के बलिया में एक युवती का शव पेड़ से लटका मिला

बलिया, 23 मार्च । उत्तर प्रदेश के बलिया स्थित नगरा थाना क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत में एक युवती का शव पेड़ से लटकता मिला है। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है। युवती के दोनों हाथ पीछे बंधे हुए थे। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे एक सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बच्ची का शव पेड़ पर लटका हुआ है। फील्ड यूनिट, थाने की पुलिस और क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी एडिशनल एसपी के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतका के हाथ पीछे बंधे थे और पैर जमीन से छह फीट ऊपर थे। उसके माता-पिता इलाज के लिए पीजीआई गए हुए हैं। बच्ची घर में अकेली रह रही थी। उसके घर के सामने दूसरे घर भी हैं। ओमवीर सिंह ने बताया कि गांव वालों से पूछताछ की गई है, लेकिन कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस माता-पिता के आने का इंतजार कर रही है। मृतका का भाई गुजरात में है।

 

एक बहन की शादी हो गई है और वह असम में रहती है। शव का पंचनामा करवाया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम पैनल के तहत किया जाएगा और उसकी वीडियोग्राफी कराई जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच जारी है। लोगों से पूछताछ हो रही है। फिलहाल कोई टिप्पणी करने से उन्होंने इनकार कर दिया। शरीर पर पूरे कपड़े थे। दुपट्टा भी था। घटना गंभीर है। पूरा जनपद इस मामले के खुलासे में लगा है। उन्होंने कहा कि एसओजी और सर्विलांस टीम अपना काम कर रही है। इसके अलावा चार टीमें, स्थानीय थाना प्रभारी, स्थानीय क्षेत्राधिकारी और सर्विलांस की टीमें मामले की जांच करेंगी। - (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news