राष्ट्रीय

पटना: हमले में घायल एएसआई की मौत, बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष ने घटना को बताया दुखद
15-Mar-2025 12:50 PM
पटना: हमले में घायल एएसआई की मौत, बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष ने घटना को बताया दुखद

पटना, 15 मार्च । मुंगेर के नंदलालपुर गांव में दो पक्षों में हुई झड़प में बीच-बचाव करते समय एएसआई संतोष कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने शनिवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि मुंगेर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना पर एएसआई संतोष कुमार सिंह एक आरक्षी के मौके पर पहुंचे। इस दौरान एक पक्ष ने उनके सिर पर रॉड से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल एएसआई को पटना के पारस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान रात तीन बजे उनकी मौत हो गई। यह घटना काफी दुखद है। उन्होंने आगे बताया कि घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके दो दिन पहले अररिया जिले में भी अपराधी की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिसकर्मी गए थे। वहां पर ग्रामीणों के दौरान अपराधी को छुड़ाने के क्रम में पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया था। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। यह सब चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों पर हमला क्यों किया जाता है, जबकि वे लोगों की ही सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम करते हैं।

कानून को तोड़ने वाले लोगों या अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मृतक एएसआई के परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए और परिवार के सदस्य को नौकरी भी मिलनी चाहिए। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात पुलिस को सूचना मिली कि नंदलालपुर में दो पक्ष आपस में किसी बात को लेकर मारपीट कर रहे हैं। इसी सूचना पर 112 वाहन पर तैनात एएसआई संतोष कुमार एक आरक्षी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। इस दौरान झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश कर ही रहे थे कि एक व्यक्ति ने उनके सिर पर रॉड से हमला कर दिया। एएसआई वहीं गिर गए। उन्हें तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार कर उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news