बीते दिनों इस्राएली पर्यटक और एक होमस्टे चलाने वाली महिला से कर्नाटक में गैंगरेप का मामला सामने आया था, अब दिल्ली में एक ब्रिटिश महिला से रेप का मामला सामने आया है.
डॉयचे वैले पर आमिर अंसारी की रिपोर्ट-
दिल्ली के महिपालपुर इलाके में एक ब्रिटिश महिला से कथित तौर पर होटल में बलात्कार का मामला सामने आया है. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह मदद मांगने गई तो होटल की लिफ्ट में एक अन्य व्यक्ति ने उसके साथ छेड़छाड़ की. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, महिला और उस व्यक्ति की मुलाकात सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर हुई थी और महिला सिर्फ उसी से मिलने के लिए दिल्ली आई थी.
आरोपी की पहचान कैलाश के रूप में हुई, जिसने पीड़िता से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी, वहीं उसके सहयोगी की पहचान वसीम के रूप में हुई है.
पुलिस ने क्या कहा
पुलिस ने एक बयान में कहा, "दिल्ली के महिपालपुर स्थित एक होटल में एक ब्रिटिश महिला के साथ बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उसके साथी को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है." पुलिस ने बताया, "सोशल मीडिया के जरिए उस व्यक्ति से दोस्ती करने वाली महिला उससे मिलने के लिए ब्रिटेन से दिल्ली आई थी. घटना की जानकारी ब्रिटिश उच्चायोग को भी दे दी गई है."
आरोपी को इंस्टा रील बनाने का शौक
मीडिया रिपोर्टों में पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि पूर्वी दिल्ली के वसुंधरा, मयूर विहार निवासी कैलाश को इंस्टाग्राम रील बनाने का शौक है. कुछ महीने पहले वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लंदन में रहने वाली एक महिला से जुड़ा था. जब यह महिला महाराष्ट्र और गोवा की यात्रा पर थी, तभी उसने कैलाश से संपर्क किया और उसे मिलने के लिए बुलाया. हालांकि, कैलाश ने वहां जाने में असमर्थता जताई और इसके बजाय उसे दिल्ली आने के लिए कहा.
जिसके बाद महिला 11 मार्च की शाम दिल्ली पहुंची और महिपालपुर के एक होटल में ठहरी थी. महिला के बुलाने पर कैलाश अपने दोस्त वसीम के साथ होटल में पहुंचा और आरोप के मुताबिक उसने महिला के साथ बलात्कार किया.
निशाने पर विदेशी पर्यटक
इससे पहले एक और विदेशी पर्यटक और एक स्थानीय महिला के साथ कर्नाटक के हम्पी में गैंगरेप की घटना हुई थी. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, 6 मार्च की रात कर्नाटक के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हम्पी के पास दो महिलाओं से सामूहिक बलात्कार किया था. महिलाओं के साथ बलात्कार के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
कर्नाटक पुलिस ने बताया था कि मोटरसाइकिल पर आए तीन युवकों ने रात में तारे देखने के लिए नहर के पास बैठे पर्यटकों से पहले पैसे मांगे. इस पर विवाद होने के बाद, तीनों आरोपियों ने तीन पुरुष पर्यटकों को पास की तुंगभद्रा नहर में धक्का दे दिया और फिर दो महिलाओं से बलात्कार किया.
भारत में महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की खबरें आए दिन आते रहती हैं. 2022 में भारत में पुलिस ने यौन हिंसा के 31,516 मामले दर्ज किए. 2021 की तुलना में यह संख्या 20 फीसदी ज्यादा थी. माना जाता है कि ये संख्या इससे कहीं ज्यादा होगी, क्योंकि कई मामलों में महिलाएं या उनके परिवारजन शर्म या पुलिस के प्रति अविश्वास के कारण शिकायत दर्ज नहीं करते हैं.
2012 में नई दिल्ली में चलती बस में 23 साल की छात्रा के साथ हुए बर्बर सामूहिक बलात्कार और फिर उसकी हत्या के बाद, देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर खूब प्रदर्शन हुए. उन प्रदर्शनों के बाद यौन हिंसा के मामलों की तेज सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए गए और कड़ी सजा के प्रावधान भी किए गए.
सरकार ने 2018 में 12 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ बलात्कार करने के दोषियों के लिए मृत्युदंड को मंजूरी दी थी.
भारत में कड़े कानूनों के बावजूद, ऐसा कम ही होता है जब कोई सप्ताह यौन हिंसा की रिपोर्ट के बिना बीत जाए. विदेशी पर्यटकों से जुड़े हाई-प्रोफाइल मामलों ने इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित किया है. (dw.com/hi)