‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 13 मार्च। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने ओवरबर्डन रिमूवल (ओबीआर) में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 336 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबीआर का आंकड़ा पार कर लिया है, जो तय लक्ष्य से 20 दिन पहले हासिल कर लिया गया है। यह एसईसीएल के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा ओबीआर बनने की ओर अग्रसर है।
पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में एसईसीएल ने 321 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबीआर किया था, जो तब तक का सबसे अधिक था। लेकिन इस साल कंपनी ने इस रिकॉर्ड को पहले ही तोड़ दिया है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार ओबीआर में 32.37 मिलियन क्यूबिक मीटर की वृद्धि दर्ज की गई है।
एसईसीएल ने ओबीआर कार्य को और तेज कर दिया है और वर्तमान में प्रतिदिन 10-11 लाख क्यूबिक मीटर ओबीआर किया जा रहा है। कंपनी ओवरबर्डन रिमूवल के लिए पर्यावरण के अनुकूल वर्टिकल रिपर तकनीक अपना रही है, जिससे बिना ब्लास्टिंग के काम किया जा सकता है। इसके अलावा, कोयला उत्पादन को बढ़ाने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है।
एसईसीएल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में भूमि अधिग्रहण के तहत 764 भू-स्वामियों को रोजगार प्रदान किया, जो पिछले 10 वर्षों में सबसे अधिक है। इस उपलब्धि से कोयला उत्पादन को गति मिलेगी, साथ ही क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।