खेल

लीजेंड 90 लीग में ऋषि धवन का शानदार 99, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स पहुंचा फाइनल में
17-Feb-2025 1:47 PM
लीजेंड 90 लीग में ऋषि धवन का शानदार 99, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स पहुंचा फाइनल में

रायपुर, 17 फरवरी। लेजेंड 90 लीग ने बताया कि पूरी लीग में सिर्फ राजस्थान किंग्स से एक मैच हारने वाली छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने राजस्थान को ही 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दिल्ली रॉयल्स पहले ही दूसरे क्वालीफायर में प्रवेश कर चुकी है, जहां अब वह रविवार शाम 7 बजे राजस्थान किंग्स के साथ फाइनल में प्रवेश की अंतिम लड़ाई लड़ेगी।

लीग ने बताया कि शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरू हुए इस पहले क्वालीफायर मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान किंग्स ने निर्धारित 90 गेंदों में 4 विकेट के नुकसान पर 171 का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। अब तक लय में नजर नहीं आए सलामी बल्लेबाज फिल मस्टर्ड ने 34 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 77 रन की धुआंधार पारी खेली। 

लीग ने बताया कि जिसके बाद कप्तान फैज़ फज़़ल और गौरव तिनार ने भी अहम योगदान देते हुए टीम को 170 के पार पहुंचाया। छत्तीसगढ़ की ओर से अभिमन्यु मिथुन ने 2, जबकि केविन कूपर ने 1 विकेट झटका। लीग की शुरुआत से ही लगातार दूसरी टीमों पर धावा बोलने वाली छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लक्ष्य को बहुत आसानी से हासिल कर लिया।

लीग ने बताया कि  हालांकि आज मार्टिन गप्टिल पहले ही गेंद पर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद ऋषि धवन ने मोर्चा संभाला और राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। धवन ने लगभग 242 के स्ट्राइक रेट से 14 चौके और 4 छक्कों के साथ नाबाद 99 रन बनाए। कप्तान गुरकीरत सिंह मान ने भी उनका पूरा साथ निभाते हुए 29 गेंद में 59 रन जड़े। 

लीग ने बताया कि राजस्थान की टीम आज फील्डिंग में कमजोर दिखाई पड़ी, जिसका छत्तीसगढ़ ने पूरा फायदा उठाया। हालांकि राजस्थान किंग्स के पास फाइनल में पहुंचने का अभी एक और मौका है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news