ताजा खबर

आचार संहिता लगते ही चेकिंग में पकड़ाया एक करोड़़ कैश
21-Jan-2025 1:40 PM
आचार संहिता लगते ही चेकिंग में पकड़ाया एक करोड़़ कैश

ट्रैक्टर शो रूम संचालक से पूछताछ, मामला आईटी के हवाले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 21 जनवरी।
छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू होने के बाद कई तरह की पाबंदियां शुरू हो गई हैं। इस बीच दुर्ग में जांच के दौरान एक कार की डिक्की से एक करोड़ रुपए कैश मिला है। दुर्ग जिले के अंजोरा चौकी क्षेत्र में जांच के दौरान यह कैश बरामद हुआ। पूछताछ बाद कैश मामले को आईटी विभाग की जांच के लिए भेज दिया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार आचार संहिता के मद्देनजर दुर्ग में पुलिस द्वारा सीमा क्षेत्रों में वाहनों की जांच के दौरान राजनांदगांव से दुर्ग ओर आ रही सभी गाडिय़ों को रोक चेकिंग की जा रही है। कल रात 8 बजे एक कार को रोक कर जब पुलिस ने डिक्की खुलवाई तो अंदर बड़ी मात्रा में नोट की गड्डियां रखी देख पुलिस हैरान रह गई। कार में पांच-पांच सौ रुपए के नोटो के बंडल रखे हुए थे। पूछताछ में यह कार राजनांदगांव निवासी चंद्रेश राठौर की बताई जा रही है। श्री राठौर ने पुलिस को बताया कि स्वराज ट्रैक्टर का उसका शोरूम है। शोरूम से कैश लेकर वह निकला है। चूंकि आचार संहिता के कारण इतनी मात्रा में कैश कैरी करना मना है इसलिए पुलिस ने पूरा कैश जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दी है। आयकर विभाग अब इस मामले की जांच करेगा।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news