राष्ट्रीय

दिल्ली चुनाव : लोजपा (रा) ने देवली सीट से दीपक तंवर वाल्मीकि को बनाया उम्मीदवार
17-Jan-2025 2:01 PM
दिल्ली चुनाव : लोजपा (रा) ने देवली सीट से दीपक तंवर वाल्मीकि को बनाया उम्मीदवार

नई दिल्ली, 17 जनवरी । दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सहयोगी दलों जदयू (जनता दल यूनाइटेड) और लोजपा(रामविलास) ने एक-एक सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। दिल्ली के देवली विधानसभा सीट से दीपक तंवर वाल्मीकि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार बनाए गए हैं। वहीं जदयू ने बुराड़ी विधानसभा सीट से शैलेंद्र कुमार को प्रत्याशी बनाया है। आज दोनों नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज नामांकन का आखिरी दिन है। 70 विधानसभा सीटों वाले दिल्ली में कुल 68 सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार तय किए हैं। वहीं 2 सीट सहयोगियों के लिए छोड़ी हैं। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा दिल्ली में किसी भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ेगी। देवली विधानसभा सीट दक्षिण जिले में आती है, जो दक्षिण दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भी हिस्सा है।

दक्षिण दिल्ली लोकसभा में 10 विधानसभा सीटें आती हैं। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित देवली विधानसभा सीट साल 2008 में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई। इस सीट पर साल 2008 से 2020 तक चार बार विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिनमें तीन बार आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस सिर्फ एक बार 2008 में जीत दर्ज कर पाई है। साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान 'आप' को पहली बार जीत मिली थी। आप ने 2013 (49 दिनों तक रही सरकार), 2015 और 2020 चुनाव में इस सीट पर जीत की हैट्रिक लगाई थी। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू ने एनडीए के तहत चुनाव लड़ा था। हालांकि पार्टी को केवल दो सीटें मिली थीं, लेकिन दोनों सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार चुनाव हार गए थे। 2015 के विधानसभा चुनाव में जदयू का खाता भी नहीं खुला था। पार्टी ने इस चुनाव में भी अपनी किस्‍मत आजमाई लेकिन उसे कोई सीट नहीं मिली थी। जदयू का दिल्ली में सबसे बेहतर प्रदर्शन साल 2010 में था। 2010 के विधानसभा चुनाव में जदयू 4 सीटों पर लड़ी थी, जिनमें से 3 सीटों पर उसकी जीत हुई थी।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news