राष्ट्रीय

77वें आर्मी डे पर आयोजित प्रदर्शनी में युवाओं में दिखा उत्साह, सैन्य हथियारों की जानकारी ली
11-Jan-2025 5:07 PM
77वें आर्मी डे पर आयोजित प्रदर्शनी में युवाओं में दिखा उत्साह, सैन्य हथियारों की जानकारी ली

बेंगलुरु, 11 जनवरी । बेंगलुरु में 77वें आर्मी डे के मौके पर आर्मी मेला आयोजित किया गया। यहां पर सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए एक आकर्षक अनुभव प्रदान किया गया, जिसमें हथियारों, सेना के वाहन, टैंक और ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य लोगों को सेना के बारे में शिक्षित करना था, जिससे कई युवा सेना में शामिल होने के बारे में सोचने के लिए प्रेरित हों। यहां आए लोगों ने हथियारों के साथ फोटो खिंचवाई, साथ में कई हथियारों के बारे में जानकारी ली। कुछ युवाओं के साथ आईएएनएस ने बातचीत की। आर्मी द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए आए आदित्य ने बताया कि यहां आना मेरे लिए एक शानदार अनुभव था, हथियारों को बहुत करीब से देखने का मौका मिला। इससे मुझे सीडीएस जैसी आगामी परीक्षाओं की अच्छी तैयारी करने की प्रेरणा मिलेगी और इससे मुझे भारतीय सेना में शामिल होने की प्रेरणा मिलेगी।

अंकित ने बताया कि वह स्नातक पाठ्यक्रम के दूसरे वर्ष का छात्र है। अच्छा लग रहा है कि इतने नजदीक से हथियारों को देख पाया। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जिन हथियारों को अब तक हमारे लोग टीवी सीरियल, फिल्मों के अलावा मोबाइल गेम्स में देखते आए हैं, उन्हें नजदीक से देखने का अवसर यहां आए लोगों को मिला है। यह उनके लिए काफी शानदार था, क्योंकि वह पहली बार ऐसे हथियारों से रूबरू हो पाए हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि हथियार को कैसे पकड़ते हैं, वह देख सकते हैं, यहां आकर जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी हमारे युवाओं को सेना में आने के प्रति जागरूक करेगी। ज्यादा से ज्यादा युवा सेना में शामिल होंगे। अभिषेक ने कहा कि आज इस प्रदर्शनी में शामिल होकर काफी अच्छा लग रहा है। मैं एनसीसी में हूं और मेरा सपना है कि मैं आर्मी में जाकर देश की सेवा करूं। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news